दोस्तों कुछ दिनों से Osmose Technology में कई सारि प्रोब्लेम्स आ रही है और इसके बारे में मुझे मेरे पाठको भी मुझे पूछा की ऐसा क्यों हो रहा है। प्रोब्लेम्स कुछ ऐसी आ रही थी जैसे की, Site ठीक से काम नहीं कर रही थी, विथड्रॉल में प्रोब्लेम्स आ रहे थे। बहोत लोगो के पैसे भी जमा नहीं हो रहे थे तो इसका कारन क्या है यह जानने के लिए मैंने थोड़ी रिसर्च की तो मुझे इसका पता चला की ऐसा क्यों हो रहा है और आज Technical DJ की तरफ से में आपको इसका जवाब देने वाला हु। इसीलिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढियेगा।
दोस्तों आपको मैंने पिछले आर्टिकल में बताया था की Osmose Technology कंपनी जल्द ही International होने वाली है। कंपनी का International Plan जल्द ही आने वाला है। International Plan का नाम Osm Software Solutions है। कंपनी का नाम चेंज होने की वजह से कंपनी की वेबसाइट भी चेंज हो गई है। www.osmtechno.com यह नई वेबसाइट है। फ़िलहाल नए वेबसाइट पर कंपनी काम कर रही है। इसीसलिए नई वेबसाइट पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है। आने वाले कुछ दिनों में वेबसाइट पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। यही कारन है की पुराणी वेबसाइट बिच में बंद हो गई थी और शायद आगे भी बंद हो जाएगी।
OSM Software Solution का प्लान क्या है ?
जैसे मैंने पिछले आर्टिकल में बताया था की, कंपनी को अपने applications का User Base बढ़ाना है। इसके चलते कंपनी ने अपना Network Marketing Plan लांच किया जिससे कंपनी करोडो लोगो तक पहुंची। लेकिन कंपनी सिर्फ इंडिया तक ही सिमित थी। कंपनी का विज़न इंटरनेशनल होने का है। इसीलिए कंपनी ने अपना International Plan लांच किया है।
यह कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और गेमिंग ऍप्लिकेशन्स पर फोकस करने वाली है। कंपनी के पीकक्लिक, लूडोस्किल, स्पेसशूटर और E - Commerce Platform OSM Market ने अच्छीखासी ग्रोथ की है। आगे हम जानेगे OSM Software Solutions का नया प्लान कैसा होगा। जिससे आप थोड़ी सी मेहनत से बहोत जल्द successful बन सकते है।
OSM Software Solutions MLM plan की जानकारी....
१) जिन लोगो ने पहले से Osmose Technology में Join कर रखा है उनके मन में सवाल जरूर होगा की क्या मुझे फिरसे कंपनी में Join होना होगा ?, हमारे वॉलेट में जमा हुए पैसे क्या नए वेबसाइट के वॉलेट ऑप्शन में जमा हो जायेगे या नहीं ? तो आप बिलकुल चिंता मत कीजिये। जैसा की आप सब जानते है की कंपनी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कंपनी ने 18 नवम्बर सुबह से भारतीय योजना में नए पंजीकरण को रोखने का निर्णय लिया था। सभी डेटाबेस और लोगो के पैसे उनके इंटरनेशनल प्लान में स्थानांतरित हो जायेगे और आने वाले बुधवार तक आपको स्विचिंग बटन मिल जायेगा जिससे आप नए प्लान में ट्रांसफर हो जायेगे।
सभी प्रमोटर जो हाल ही में शामिल हुए है और उन्हें कोई भुगतान नहीं मिला है। तो उन्हें अंतराष्ट्रीय प्लान में शामिल होने के लिए एक स्विच Button मिलेगा। उन्हें अपने Wallet बॅलन्स के साथ ही 16 डॉलर्स (1200 रुपये) अपने नए वॉलेट में मिलेंगे। आप इन डॉलर्स की मदद से कंपनी का Gaming पैक भी खरीद सकते है। जिन लोगो को पुराने प्लान के साथ चलना चाहते है वह Daily Basis पर अपने Task पुरे करके भी पैसे कमा सकते है। दूसरा प्लान 32 Dollers का होगा और पुराणा प्लान 16 Dollers होगा। अगर आप पुराने प्लान के साथ चलते है तो आपको कोई भी भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी।
२ ) जिन लोगो के 1200 रुपये अभीतक जमा नहीं हुए थे उन लोगो के पैसे नए wallet में जमा हो जायेगे। अगर वह नए प्लान में शिफ्ट नहीं होना चाहते तो वह डेली बेसिस पर टास्क पुरे करके पैसे कमा सकते है।
३) जिन लोगो ने पुराने प्लान में 1500 से अधिक रुपये कमा लिए थे और उनके जितने भी पैसे वॉलेट में जमा थे वह उनके International वॉलेट में ट्रांसफर हो जायेगे और अगर आपके पास वॉलेट कुछ पैसे कम है तो आपको अपनी तरफ से बाकि के पैसे वॉलेट में डालने होंगे।
४) जिन लोगो ने पुराने प्लान में 2400 रुपये से अधिक रुपये कमा लिए थे। उन्हें अपने वॉलेट बॅलन्स के साथ अंतराष्ट्रीय प्लान में स्थानांतरित कर दिया जायेगा। वह अपने wallet के पैसो के साथ अपने अंतराष्ट्रीय प्लान को एक्टिवट कर सकते है।
५) जिन लोगो के पास वॉलेट पिन उपलब्ध है उनके अंतराष्ट्रीय वॉलेट में वह अमाउंट ट्रांसफर कर दी जाएगी।
६ ) जिन लोगो के पास क्रिप्टोकोर्रेंसी का वॉलेट नहीं है उन्हें उनका क्रिप्टोकोर्रेंसी अकाउंट क्रिएट करना होगा क्योंकि नए प्लान में बिटकॉइन के जरिये पेमेंट होने वाली है और इसमें KYC जल्द ही कर लेनी होगी।
OSM Software Solutions Plan को समझे
आगे हम Osmose Technology के International Plan OSM Software Solutions के बारे में जानेगे।
International में आपको दो Plan देखने को मिलेंगे। जिसमे 16 $ वाला premium gaming subscription और दूसरा 32 $ वाला advance premium gaming subscription आपको मिलेगा। 16 $ वाला प्लान आप लोग लेते हो तो आपको 1 st लेवल में हर एक व्यक्ति के 0.225 $ पर day मिलेंगे और अगर आप 32 $ वाला प्लान लेते है तो आपको पर 1 st लेवल में हर एक व्यक्ति के 0.45 $ पर day मिलेंगे। हर 120 दिनों के बाद आपको प्लान renew करना होगा।
अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताइये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।
0 टिप्पणियाँ