Advertisement

Responsive Advertisement

Starlink क्या है ?

 दोस्तों हम सब जानते है की, सभी प्रोवाइडर्स हमें Optic Fiber Cable की मदद से Internet Provide करते है और इन Providers  की Avarage Internet Speed 7.2 mbps  से लेकर 16.5 mbps की होती है। लेकिन जल्द ही american business man Elon Musk Starlink Project लेकर आने वाले है। जिस तरह से हमें TV channels satellites के thorugh दिखाई देते है उसी तरह इस Project की मदद से हमें Internet भी यूज़ करने के लिए मिलेगा। Elon Musk के SpaceX कंपनी के Through Earth के Lower Orbit पर हजारो satellites को Launch किये गये है। इन्ही Satellites की मदद से  हमें स्टरलिंक इंटरनेट प्रोवाइड करेगा। Starlink की Internet Speed 50 से 150 mbps तक रहेगी और 2021 के बाद यह स्पीड 300 mbps तक भी जा सकती है। अगर ऐसा हो जाता है तो हमें उन इलाको में भी इंटरनेट Use करने को मिलेगा जहा पर Optic Fiber Cables पहुंच नहीं सकती और इसके लिए हमें बहोत ज्यादा पैसे देने की भी जरूरत नहीं होगी। आज हम Technical DJ की तरफ से इसके बारे में पढ़ने वाले है। इस आर्टिकल में आपको Starlink क्या है ?, Starlink Project कैसे शुरू हुआ ? Starlink के charges कितने होंगे ? Starlink प्रोजेक्ट का उद्देश्य क्या है ? इन सब सवालो के संक्षिप्त जवाब  मिलेंगे। 


Starlink Project क्या है ?

Starlink क्या है ?



Starlink की घोषणा 2015 में Elon Musk के द्वारा की गई थी।  Starlink Project के द्वारा Earth की Lower Orbit पर हजारो की मात्रा में छोटे छोटे satellites छोड़े जायेगे। जिसकी मदद से लोगो के पास high speed डाटा पहुंचेगा और आपको high speed data experiance करने को मिलेगा। 
आपको Internet Use करने के लिए एक Receiver लगाना होगा, जिसके मदद से आपके पास Internet पहुंचेगा। इसका फायदा यह होगा की Optic Cable से ज्यादा मात्रा में High Speed Data आपको मिलेगा और जहाँपर Optic Fiber Cables पहुंच नहीं सकती वहापर भी आप बड़ी आसानी से Internet Use कर पाएंगे।  


SpaceX से Connection ?

SpaceX Elon Musk की ही एक कंपनी है जो की rockets और satellites बनाती है। इसीलिए Elon Musk SpaceX का Use करके कम से कम खर्च में Satellites Launch कर सकते है। इस वजह से elon musk को satellites launch करने के लिए दुसरी कंपनियों का सहारा लेने की कोई जरूरत नहीं है। 
Elon Musk का aim 42000 satellites launch करना है, जिससे पूरी दुनिया को Internet Provide किया जा सकता है। 2025 तक यह पुरे satellites launch किये जायेगे। बहुत जल्द कंपनी 12000 satellites launch करने में सफल हो जाएगी। अगर 42000 satellites launch हो गए तो यह कंपनी पूरी दुनिया में इंटरनेट प्रोवाइड कर सकेगी। 

Starlink के Charges कितने होंगे ?

Elon Musk एक Businessman है तो जाहिर सी बात है की वह हर चीज प्रॉफिट के लिए करते है। इस प्रोजेक्ट के लिए Elon Musk खुद से पैसा invest कर रहे है इसीलिए यह इंटरनेट फ्री नहीं दिया जा सकता। India में 7000 रूपये  में इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।  

Starlink के लिए क्या Hardware लगेंगे ?

आपको Televison Dish की तरह ही इसकी डिश मिलेगी जो आपको छत पर इनस्टॉल करनी होगी। साथ में आपको एक Router मिलेगा जो आपके Dish और Computer Device से कनेक्ट होगा। 

Internet कितना फ़ास्ट होगा ?

फ़िलहाल इसके कुछ Users है जिन्हे 150 mbps तक Speed मिल रही है। लेकिन 2021 तक Elon Musk ने इसकी Speed 300 mbps करने का प्रॉमिस किया है। 

Elon Musk's Vision 

लोगो को सस्ता Internet Provide करना और पैसे कमाने के अलावा इस प्रोजेक्ट के साथ एक और Vision जुड़ा हुआ है। Elon Musk का सपना उस हर आदमी को पता है जो इन्हे जानता है। Elon Musk Mars पर जीवन बनाना चाहते है। Elon Musk Starlink Project से जो भी पैसा कमाने वाले है उसे वह अपने Mars Project के लिए Use करने वाले है। इस Project की मदद से Elon Musk को बड़ी मात्रा में Fund मिलने वाला है। 

SpaceX Tweet about Starlink



अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताइये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु। 

धन्यवाद। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ