Advertisement

Responsive Advertisement

Cryptocurrency kya hai ? (Define Cryptocurrency)

 (Define Cryptocurrency) दोस्तों, हम रोज के जीवन में किसी चीज को खरीदने के लिए अलग - अलग Currency का Use करते है। जैसे की India में रुपये, USA में Dollers, Europ में Euro और हर कंट्री की अपनी अपनी Currency होती है। वैसे ही इस तेजी से बढ़ते Digital World में Currency ने Digital रूप ले लिया है और कई लोग इन Currency का Use करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। इसके चलते आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की Cryptocurrency क्या है ? Cryptocurrency के फायदे क्या है ? Cryptocurrency Use कैसे करते है ?इन सारे सवालो के जवाब आपको इस article में मिलने वाले है। इसीलिए यह आर्टिकल आपको आख़िरतक पढ़ना होगा। 

Cryptocurrency क्या है ? (Define Cryptocurreny)

Cryptocurrency एक Virtual Currency है जिसे 2009 में पहली बार launch किया गया था। सबसे पहली cryptocurrency Bitcoin है जिसे 2009 में Launch किया गया था। यह एक Virtual Currency होने के कारन हम इसे छू नहीं सकते लेकिन यह हमारे Digital Wallet में Save रहती है। यह सिर्फ Online Exist करती है। Cryptocurrency से होने वाला पेमेंट Computer और Phone से होता है। लेकिन Cryptocurrencies पर गवर्नमेंट का कोई भी Control नहीं होता है। 

cryptocurrency



Cryptocurrency Banking System को फॉलो नहीं करता। इनकी Blockchain System होती है। मतलब यह Currency Computer Wallets से दूसरे Wallets तक ट्रांसफर होती रहती है। Bitcoin के अलावा ऐसी और 5000 + Cryptocurrency Exist करती है। कुछ Populer Currencies में Bitcoin के अलावा Etherium, Ripple, Litecoin  और Libra जैसी Cryptocurrencies का नाम शामिल है। इन्हे आप Bitcoins के तरह ही खरीद और बेच सकते है। सबसे ज्यादा Populer Currency आज के Time में Bitcoin ही है। यह Currency कितनी Populer है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है की बहोतसी बड़ी कंपनियां, बिटकॉइन से Payment Accept करती है और यह गिनती बढ़ती जा रही है।  Bitcoin के मदद से आप Shopping, Trading, Food Delivery, Travelling भी कर सकते है। 
पहले Cryptocurrencies India में Ban थी लेकिन March 2020 में यह Ban Suprim Court के Judgement से RBI ने हटा दिया है। इसके चलते India में Cryptocurrency Users हर दिन बढ़ते जा रहे है। 

Blockchain system क्या है जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे। 

India में Cryptocurrency के Populer न होने की वजह क्या है ?

India में लोगो का Gold, FD और Bank में Invest में ज्यादा झुकाव होता है क्योंकि लोगो का इसपर भरोसा हो चूका है। कोई नई चीज़ में Invest करने के लिए India के लोग कतराते है और इसीलिए Cryptocurrency India में अभीतक ज्यादा Populer नहीं है लेकिन इसकी डिमांड हर दिन बढ़ रही है और हर दिन इस Currency में Invest करने वाले लोगो की गिनती भी बढ़ती जा रही है। 

Crypocurrency कैसे Use करते है ?

आप कॉइन स्विच कुबेर App का इस्तेमाल करके Cryptocurrency में Invest कर सकते है। इसमें आप Cryptocurrency खरीद और बेच सकते है। यह उतना ही आसान है जितना आप किसी E -Commerce Site से सामान खरीदते है। इस App के पूरी दुनिया में Millions Users है लेकिन आपके मन में सवाल होगा की में Bitcoin, Etherium जैसे महंगे Cryptocurrency कैसे Buy करू ? इसका सलूशन यह है की, भले ही इन Cryptocurrencies की कीमत लाखो में है लेकिन आप इसमें 100 रुपये से भी Invest कर सकते है और इसमें आपको कोई Transaction Fee भी नहीं देनी होती। इसके लिए आपको बस एक एप्लीकेशन Download करना है, जिसका नाम Coin Switch Kuber है Download करने के बाद उसमे Security Pin Set करना है और Simple KYC करनी है। इसके बाद आपको अपनी बैंक अकाउंट  Details भी इसमें Fill Up करनी  होगी। इसके बाद आप आसानी से Cryptocurrency Buy और Sale कर सकते है। इसके लिए आपको इस Application के Wallet में पैसे  जमा करने होते है। इस Application की Link आपको निचे मिल जाएगी। जो की Playstore और IOS पर भी अवेलेबल है। इसे आप Reffer करके भी 50 ₹ का Bitcoin कमा सकते है। 

Get Coin Switch Kuber App :- https://coinswitch.co/

Cryptocurrency के फायदे क्या है ?

नए ज़माने की इस Currency में Invest करने के अपने अलग  ही फायदे होते है। जैसे की आप इसे आसानी से और पटापट Transaction कर सकते है। इसमें International Transaction चुटकियो में पूरा किया जा सकता है। आपको इसमें Transaction के लिए कोई Fees नहीं देनी होती। इसमें कोई मिडल मैन भी नहीं होता है। यह Transaction ज्यादा secure और confidential भी होते है। Bitcoin एक भरोसेमंद कॉन्सेप्ट है और Wallmart, Paypal, Amazon, Facebook जैसी बड़ी कम्पनिया भी इसका इस्तेमाल करती है। USA, Japan और Spain में Cryptocurrency Users की संख्या सबसे ज्यादा है। 

Cryptocurrency का Use करते वक्त आपको किन चीज़ो का ध्यान रखना चाहिए ?

Cryptocurrency में Invest करने से आपको Profit तो बहोत हो सकता है। लेकिन इसमें Risk भी high होता है। इसीलिए किसी भी Cryptocurrency में Invest करने से पहले उसपर थोड़ी रिसर्च करनी चाहिए जैसे की Last Month और Last Week उस Coin की Performance कैसी थी। जिससे की आपको एक अंदाजा मिल जाता है। अगर आप समझदारी से इसका Use करे तो आप अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते है। 

अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताइये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।


धन्यवाद।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ