एक ऐसा समय था की जब किसी भी काम के लिए लम्बी लम्बी लाइनो में खड़ा होना पड़ता था। लेकिन Smart Phone और Internet आने के बाद यह सब आसान और घरबैठे हो रहा है। लगभग हर सरकारी काम, शॉपिंग, टिकिट बुकिंग, बैंकिंग और पैसो का ट्रांज़ैक्शन हम घरबैठे कर सकते है। इसके लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ती है। लेकिन अब बहोत से UPI पेमेंट Applications आ चुके है। जिसकी मदद से आप कोई भी ट्रांज़ैक्शन बड़ी आसानी से कर सकते है। आज इस विषय पर चर्चा करने की वजह यह है की हमारे एक पाठक ने हमसे सवाल किया है की क्या Google Pay से रेलवे टिकिट बुक करना लीगल है या नहीं। इसी सवाल की वजह से यह आर्टिकल लिखने की प्रेरणा हमें मिली है। Technical DJ की तरफ से आज हम जानेगे की Google Pay से रेलवे टिकिट कैसे बुक करे ? इसके कितने चार्जेस होते है ? और यह लीगल है या नहीं।
Google Pay से रेलवे टिकिट कैसे बुक करे ?
IRCTC की Website से आप ऑनलाइन रेलवे टिकिट बुक कर सकते है। लेकिन कभी कभी इस वेबसाइट पर पैसो का भुगतान करते समय दिक्कत आती है। Google Pay की मदद से आप बड़ी आसानी से यह भुगतान कर सकते है। जो व्यक्ति भारतीय रेलवे से ट्रैवल करता है उनके जीवन को सरल बनाने के लिए Google Pay ने यह feature निकाला है। जिसकी मदद से लोग आसानी से टिकिट बुक कर सकेंगे। Google Pay में Train के Option पर Click करके आप आसानी से रेलवे टिकिट बुक कर सकते है।
क्या Google Pay से ग्राहक की रेलवे टिकिट बुक करना लीगल है ?
जी हम गूगल पे से ग्राहक की टिकिट बुक कर सकते है। यह पूरी तरह से लीगल प्रॉसेस है।
टिकिट बुकिंग पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं।
Google Pay का यह Feature Users के सीट की स्थिति, उपलब्धता बताता है। इसके साथ ट्रैवेलिंग टाइम भी google आपको बताता है। Google Pay App के जरिये टिकिट बुक करने पर आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ता। यह फीचर अपडेटेड एप्लीकेशन में उपलब्ध है। Google Pay के मैनेजमेंट डाइरेक्टर अम्बरीष कंघे जी ने कहा है की ट्रैन टिकिट बुक करना हर भारतीय की एक अहम् जरूरत है। इसके चलते Google Pay Users का जीवन आसान बनाने के लिए यह फीचर Google Pay लेकर आया है।
ट्रेन टिकट बुक करने का पूरा प्रोसेस
1. Google Pay के जरिए ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें। इसके बाद बिजनेस सेक्शन पर जाएं। अब Trains ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. इसके बाद Book Train Tickets ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब यूजर्स को यात्रा शुरू करने का स्टेशन और कहां जाना है, यह डीटेल्स डालने होंगे। साथ ही, यात्रा की तारीख और कोटा डालकर ट्रेन सर्च करनी होगी।
4. अब आपके सामने उपलब्ध ट्रेनों की पूरी लिस्ट आ जाएगी। साथ ही, आप प्रत्येक ट्रेन में उपलब्ध सीटों के बारे में अलग-अलग से चेक कर सकेंगे।
5. यूजर्स जैसे ही Check Availability पर क्लिक करेंगे तो क्लास के साथ उपलब्ध सीटों की जानकारी सामने होगी। साथ ही, टिकट प्राइस भी आ जाएगा।
6. सीट चुनने के बाद Select पर क्लिक करें।
7. इतना करते ही आप 'पैसेंजर डीटेल्स पेज' पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको अपनी IRCTC की ID डालकर लॉगिन करना होगा। जिनके पास IRCTC यूजर ID नहीं है, उन्हें आईडी क्रिएट करनी होगी।
8. यहां आपको सभी यात्रियों के नाम, उम्र, लिंग जैसे डीटेल्स डालने होंगे। सारे डीटेल्स डालने के बाद कन्टीन्यू पर क्लिक करें।
9. अब यूजर्स को बुकिंग कंफर्म करने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद Continue पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पेमेंट मेथड सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें।
10. UPI पिन डालने के बाद यूजर्स को IRCTC की वेबसाइट पर ले जाया जाएगा, जहां आपको अपना IRCTC पासवर्ड और दिया गया Captcha कोड डालना होगा।
11. आखिर में ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें और आपका टिकट बुक हो चुका होगा।
अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।
0 टिप्पणियाँ