Advertisement

Responsive Advertisement

सुनो और खुले रहो लेकिनी किसी को यह मत बताने दो की तुम कोण हो ?- Jeff Bezos

आज के वक्त में Online Business में बहोत रेवोलुशन हो रहा है, बहोत से Startups है जो की लॉंच हो रहे है। इनमे से कुछ स्टार्टअप्स ऐसे होते  है जो की इतिहास लिख देते है और कुछ स्टार्टअप्स का नामोनिशान नहीं रहता। हर नई चीज की शुरुआत में निंदा की जाती है उसी तरह स्टार्टअप्स की भी शुरुआत में निंदा होती है। इन्ही निंदाओ की वजह से कुछ स्टार्टअप्स बंद हो जाते है लेकिन कुछ लोग इतने जिद्दी होते है की अपने स्टार्टअप को हजारो निंदाओ के बावजूद सक्सेसफूल करके दिखाते है और आज का विषय एक ऐसे ही जिद्दी इंसान का है जिसने अपने जिद्द के बलबूते अपने स्टार्टअप को सक्सेसफुल करके दिखाया। 
सुनो और खुले रहो लेकिनी किसी को यह मत बताने दो की तुम कोण हो ?- Jeff Bezos


कंपनी का नाम है Amazon और उनका नाम आप सब जानते ही है Jeff Bezos | उन्हें भी ऐसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसी विषय में एक किस्सा उन्होंने आज Twitter पर शेयर किया है। Barron's नामक एक मैगज़ीन ने Amazon का उल्लेख करते हुए Amazon.Bomb ऐसा कहा था। उन्होंने Jeff Bezos के बारे में लिखते हुए कुछ ऐसा कहा था "Amazon के CEO Jeff  Bezos ने एक नए व्यापार प्रतिमान का बीड़ा उठाया है, यह मूर्खतापूर्ण है, वह सिर्फ एक और बिचौलिया है, और शेयर बाजार इस तथ्य को पकड़ने लगा है। नेट पर असली विजेता वे फर्में होंगी जो अपने उत्पाद सीधे उपभोक्ता को बेचती हैं। बस देखें कि Sony, Dell और Bertelsman में क्या हो रहा है"

इसीलिए यह कोई तय नहीं कर सकता की आज आप क्या हो और कल क्या होंगे। 

Jeff Bezos Tweet

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ