मेरा पिछला Article Metaverse क्या है ? लोगो को काफी पसंद आया। इसमें पूरी तरह से समझाया गया था की Metaverse क्या है ? Mark Zuckerberg ने कुछ महीनो पहले कहा था की Metaverse Internet का Future है। Mark Zuckerberg ने कुछ दिनों पहले यह बात announce की है की Facebook का भी Future अब Metaverse ही होगा। मतलब Facebook का नाम अब Metaverse हो चूका है। Company ने कहा है की अब वह Virtual Reality में अपनी पहुंच बढ़ाएगी। Facebook, Instagram, Whats App के नामो में कोई बदलाव नहीं होगा। इन सबकी पैरेंट कंपनी के तौर पर Meta को Introduce किया गया है। मतलब Meta पैरेंट कंपनी है और Facebook, Instagram और Whats App इसके हिस्से है।
Meta Logo |
Facebook ने यह कदम तब उठाया जब उनकी पूर्व कर्मचारी की और से दस्तऐवज लिक करने के बाद नकारात्मक रिपोर्ट सामने आयी। Facebook की पूर्व कर्मचारी फ्रांसिस होगन ने यह आरोप लगाया था की यह कंपनी प्रॉफिट के लिए लोगो की सुरक्षा को दाव पर लगाती है। 2015 में Google ने भी कुछ ऐसा ही किया था। Google का नाम बदलकर Alphabet कर दिया था। जो की Google की पैरेंट कंपनी है। लेकिन यह इतना प्रचलन में नहीं आया था।
Facebook के Owner Mark Zuckerberg ने यह घोषणा की है की यह नया नाम Metaverse Plan का हिस्सा है। Metaverse का मतलब एक Online दुनिया से है। जहाँपर लोग Virtually Game खेल सकते है, काम कर सकते है और संपर्क बना सकते है।
Zuckerberg ने कहा है फ़िलहाल हम जो काम कर रहे है उसके लिए मौजूदा नाम काफी नहीं था। इसीलिए इसकी Branding करनी पड़ी और नया नाम देना पड़ा। हमें ऐसी Branding की जरूरत थी की जो हमारे सभी कामो का प्रतिनिधित्व कर सके, इसके लिए हमें Meta नाम परफेक्ट लगा और हमारी नजर भविष्य पर है। कंपनी ने अपने मुख्यालय पर नए Logo से भी पर्दा हटाया है। Facebook ने अपने Like वाले logo को बदल कर Blue Colour के Infinite के logo से चेंज कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा है की नया नाम वक्त को दर्शाता है। उन्होंने कहा है की Users को अन्य सेवाओं के लिए भी Facebook का इस्तेमाल करना होगा। Meta Word Greek Language से आया है और इसका मतलब Beyond होता है।
Metaverse क्या है यह जानने के लिए यह पर क्लिक करे। Click Here
Meta First Tweet
Announcing @Meta — the Facebook company’s new name. Meta is helping to build the metaverse, a place where we’ll play and connect in 3D. Welcome to the next chapter of social connection. pic.twitter.com/ywSJPLsCoD
— Meta (@Meta) October 28, 2021
0 टिप्पणियाँ