Advertisement

Responsive Advertisement

WhatsApp Scam - Friend In Need Scam

आज का जमाना इंटरनेट का है। Internet की वजह से हमारी जिंदगी जितनी आसान हो गई है उतनी ही अज्ञान की वजह से हमें इससे परेशानी उठानी पड़ सकती है। UK में 59 % लोगो के साथ यह कोशिश हो चुकी है। इसे Friend In Need Scam कहा जाता है, आगे हम इसीके बारे में पढ़ेंगे। यह Scam कैसे काम करता है ? इससे कैसे बचा जा सकता है ? इसकी जानकारी आपको इस Article में Technical DJ की तरफ से मिलने वाली है। इसीलिए यह Article आपको आख़िरतक पढ़ना होगा। 

WhatsApp Scam - Friend In Need Scam


Friends in need scam क्या है ?

आपको आपके Friend के याफिर किसी भी नंबर से Message आ सकता है। यह Message करने वाला आपका दोस्त बनकर आपको Message करता है की, में बहोत मुसीबत में हु और मुझे पैसो की सख्त जरूरत है। सामने वाला इंसान अपने फ्रेंड की मुसीबत को देखते हुए उसके Account पर पैसे भेज देता है और इसके बाद जिस नंबर से यह Message आया था वह Number और आदमी दोनों भी गायब हो जाते है। यह सब भारत में भी शुरू हो चूका है। लेकिन इतने बड़े पैमाने पर अभी यह नहीं चल रहा है, लेकिन अन्य देशोमें यह बहोत बड़ा Scam चल रहा है। WhatsApp ने खुद बोला है की हमें इससे बचके रहना चाहिए, अगर हमें कोई Message करके पैसे मांग रहा है तो हमें उसे एक बार फ़ोन करके Confirm कर लेना चाहिए। याफिर बहोत बार ऐसी स्थिति नहीं होती की सामने वाला Call उठा सके, तो हमें उससे वॉइस मैसेज मगवाना चाहिए जिससे आप Sure हो सकते है की सामने वाला आपके पहचान का ही है और उसे पैसो की सख्त जरूरत है। अगर वह Call भी नहीं उठा रहा और वॉइस मैसेज भी नहीं कर रहा तो ज्यादा चांसेस है की यह Scam है। 

यह काम कैसे करता है ?

अगर किसी का फ़ोन चोरी हो जाता है तो चोर आपके Contacts का फायदा उठा के आपके साथ यह Scam कर सकता है। याफिर किसी भी Number से Scammer आपको आपका दोस्त बनकर Message कर सकता है। याफिर Phone Hack होने की वजह से भी यह सब हो सकता है। इसीलिए आपको किसीको भी पैसे भेजने से पहले Confirm करना चाहिए की सामने वाला आपके पहचान का है या नहीं। 

यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप लोग इस Scam से सावध हो ही चुके होंगे। आपका भी फ़र्ज़ है की, यह बात ज्यादा से ज्यादा लोगोतक पहुचाये जिससे वह भी सावध हो सके इसलिए इस Article को ज्यादा से ज्यादा Share कीजिये और लोगोंतक पहुचाइए। 

Facebook पर भी यह बड़ी मात्रा में चल रहा है जिसमे आपके दोस्त के नाम से Scammer फेक प्रोफाइल बनाता है और वह आपको पैसे भेजने के लिए मजबूर करता है तो आप इससे भी बचकर रहे। 

अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताइये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ