Advertisement

Responsive Advertisement

Bitcoin kya hai ?

 हर Country की एक Currency  होती है। जैसे की USA की Doller, भारत की रुपये  और Europ की Euro और हम इन Currencies को छू भी सकते है और आप इसी Currency की मदद से रोज के जीवन में लेनदेन करते है।  लेकिन Online Transactions के लिए भी एक Currency Internet पे मौजूद है। जिसका नाम बिटकॉइन है। Bitcoin एक Virtual Currency है। इसके बारे में आपने जरूर सुना होगा और आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा की Bitcoin होता क्या है ?, इससे हम पैसे कैसे कमा सकते है ?, इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है ? और इस Currency की कीमत कितनी है ? इसीलिए आज Technical DJ की तरफ से इन सवालो के जवाब इन आर्टिकल्स में मिलने वाले है ? इसीलिए यह आर्टिकल आख़िर तक पढियेगा। 

Bitcoin kya hai ?




Bitcoin क्या है ?

बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है। इसे डिजिटल करेंसी भी कहा जा सकता है। बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी होने के कारन नाही हम उसे देख सकते है और नाही हम उसे छू सकते है। लेकिन हम इसका इस्तेमाल लेनदेन के लिए कर सकते है। 
हम बिटकॉइन को ऑनलाइन वॉलेट में सेव करके रख सकते है। बिटकॉइन को २००८ में Satoshi Nakamoto ने बनाया था और 2009 में Bitcoin को ग्लोबल पेमेंट के रूप में जारी किया गया। तब से ही इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इसे कण्ट्रोल करने के लिए कोई भी बैंक अथॉरिटी नहीं है। मतलब इसका कोई भी मालिक नहीं है। इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है जैसे की इंटरनेट का कोई भी मालिक नहीं है फिर भी सब इसका इस्तेमाल कर सकते है। आप बिटकॉइन का उपयोग Online Transactions के लिए कर सकते है। Online Transactions अलावा Bitcoin को आप किसी भी Currency में बदल सकते है और अपने Bank Account में जमा कर सकते है। फ़िलहाल दुनिया की सबसे महंगी Currency बिटकॉइन ही है। कंप्यूटर और इंटरनेट की मदद से बिना किसी माध्यम से जुड़े आप बिटकॉइन से Transaction कर सकते है। आप इस Digital Currency को Digital Wallet में Save करके रख सकते है। Bitcoin को आप सामान खरीदने के लिए, दान करने के लिए और किसी को पैसे भेजने के लिए भी कर सकते है। बिटकॉइन का कोई मालिक नहीं होता इसीलिए आप जितने चाहे उतने बिटकॉइन किसी को भी भेज सकते है। लेकिन आपके साथ कोई धोका होता है तो आप इसकी शिकायत कही भी नहीं कर पाएंगे। लेकिन दुनिया के कई बड़े Businessman, Entreprenuers और कई बड़ी Companies भी इसका इस्तेमाल करती है। 

Bitcoin का इस्तेमाल कहा और क्यों किया जाता है ?

Bitcoin का इस्तेमाल हम किसी भी प्रकार का Transaction करने के लिए कर सकते है। Bitcoin P2P network पर आधारित है इसका मतलब आप बिना किसी के सहारे किसी के साथ भी लेनदेन कर सकते है। यह सब Blockchain System के वजह से पॉसिबल हो पाता है। Blockchain System क्या है यह जानने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करे। 

आपको Debit or Credit कार्ड से Payment करने के लिए 2 -3 % शुल्क देना पड़ता है। लेकिन बिटकॉइन में ऐसा कुछ नहीं होता। लेकिन Bitcoin में ऐसा कुछ नहीं होता। आप बिना किसी शुल्क के कोई भी Transaction कर सकते है। इस वजह से ही यह इतना लोकप्रिय होता जा रहा है। इसके अलावा यह तेज और सुरक्षित है। इसीलिए  Bitcoin में Invest करना पसंद कर रहे है। आज के समय में बहोत जगहों पर Bitcoin का इस्तेमाल हो रहा है। जैसे ी Entreprenuers, Online Developers, No Profit Organisations आदि और इसीलिए Bitcoin का इस्तेमाल Global Payment के रूप में पूरी दुनिया में हो रहा है।  Bitcoin का उपयोग करने की कोई लिमिट नहीं होती है। 

Bitcoin की कीमत कितनी है ?

Bitcoin की कीमत फ़िलहाल 24 लाख - 30 लाख के बिच में है। 5 Months पहले यह कीमत 52 लाख के पास पहुंच गई थी। इसमें उतार चढाव चालू रहते है। 

Bitcoin को पाया कैसे जाये ?

अगर आपके पास पैसे है तो आप डायरेक्ट भी इसे खरीद सकते है। लेकिन आपके पास कम पैसे है तो आप बिटकॉइन का एक छोटासा हिस्सा भी खरीद सकते है। जिसे सातोशी कहा जाता है। जैसे १ रुपये में १०० पैसे होते है वैसे ही १ बिटकॉइन में १० करोड़ सातोशी होते है। अगर आप पूरा बिटकॉइन नहीं खरीद सकते तो आप सातोशी भी खरीद सकते है। बिटकॉइन का दाम बढ़ते रहता है और यह अच्छा खासा मुनाफा हमें देता है। इसीलिए आप इसमें इन्वेस्ट भी कर  सकते है। 

Bitcoin कैसे ख़रीदे ?

Online बहोत से Cryptocurrency Exchangers Available है। जहा से आप Bitcoin खरीद और बेच सकते है। जैसे की Zebpay, Coin Swich Kuber, WazirX etc.

Bitcoin Mining 

Bitcoin Mining मतलब Bitcoin निर्माण करना होता है। इसके लिए High Speed Computer और Graphics Card की जरूरत पड़ती है। 

उम्मीद करता हु आपको बिटकॉइन क्या है पता चल गया होगा। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में बताये, प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिये | बहोत मेहनत करता हु, आर्टिकल्स लिखने के लिए | अगर आप मुझे सपोर्ट करेंगे तो आगे और भी अच्छे आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा, और मेरे ब्लॉग को Subscribe करना मत भूलियेगा | इसके साथ आपसे इजाजत लेता हु।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ